मुजफ्फरनगर। कल 9 मार्च को सहारनपुर जनपद की देव भूमि देववृंद में 1992 से बंद खंडहर हो चुके शिव मंदिर को योग साधना यशवीर आश्रम बघरा मुजफ्फरनगर के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज हवन पूजन करके जागृत करेंगे सवा दस बजे का हवन पूजन का मुहूर्त है 11 बजे पूजा संपन्न हो जायेगी सवा 11 बजे मंदिर से वापसी होगी पूजन का कार्य बहुत ही शांति और भक्तिमय वातावरण में होगा व्यवस्थित रूप से होगा
ब्रहाचारी आचार्य मृगेन्द्र ने यह जानकारी दी।

Author: Taja Report
Post Views: 104