हरदोई। शादी के पांच दिन बाद ही डॉक्टर बहू की मौत से सनसनी फैल गई। उसने अपने कपड़ा व्यापारी दोस्त के साथ प्रेमविवाह किया था।
हरदोई के बंसी नगर की रहने वाली अर्पिता सिंह बीएएमएस डॉक्टर थीं। वह लखनऊ के गोमती नगर में हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर प्रैक्टिस करती करती थीं। उन्होंने हरदोई के न्यू सिविल लाइन में रहने वाले अंकित बाजपेई से 2 मार्च को लव मैरिज की थी।
अर्पिता और अंकित 15 साल से एक-दूसरे को जानते थे। अंकित का कपड़ों का कारोबार है । अलग-अलग बिरादरी से होने के बावजूद दोनों ने परिवार वालों के राजी होने पर ही शादी की थी। मायके वाले 4 मार्च को चौथी में अर्पिता को विदा कराकर अपने घर ले गए थे। इसके बाद 6 मार्च को ही वह ससुराल लौटी थीं। आज सुबह वह नहाने के लिए बाथ रूम में गयी थी। वहीं उसका शव मिला।

Author: Taja Report
Post Views: 199