मेरठ। अलेक्सेंडर क्लब में चल रहे एम टी 700 अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर के अंतर्राष्ट्रीय सीनियर खिलाड़ी विजय वर्मा ने बहुत ही शानदार खेलते हुए 50 वर्ग आयु के फाइनल में जगह बनाई, विजय वर्मा व अवनीश रस्तोगी ने सेमीफाइनल में हतेंद्र पवार व योगेश कोहली की जोड़ी को 6-1,6-3 से हराकर अपने मैच जीते वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों व दर्शकों ने इस मैच का भरपूर आनंद लिया।आपको बताते चलें कि मेरठ में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट 700 पॉइंट का है जो की भारत में इस तरह का दूसरा टूर्नामेंट है अब तक भारत को केवल 400 पॉइंट के टूर्नामेंट ही मिला करते थे और इससे ऊपर 700 व 1000 पॉइंट के टूर्नामेंट विदेश में हुआ करते थे लेकिन इस साल ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के अथक प्रयास से भारत को दो 700 पॉइंट के टूर्नामेंट मिले हैं जो की सीनियर टेनिस खिलाड़ियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है।
इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर अमित संगल( संगल पेपर मिल) ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए पीयूष दुबलेश, विजय वर्मा, अवनीश रस्तोगी, चीफ रेफरी एंटन डिसूज़ा, अरुण आत्रेय, पीयूष प्रकाश, जूनी आनंद, सरवम, कपिल, पुनीत गुप्ता, मानी मोहन नेहरू आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
