होलाष्टक सात मार्च से शुरू हो रहे हैं। तेरह मार्च को होलिका दहन तक होलाष्टक रहेंगे। ऐसे में कुछ सावधानियां बरतनी चाहिएं।
1. होलाष्टक के इस समय में गलती से भी बाल और नाखून काटने का काम नहीं करना चाहिए. ये काम इस दौरान वर्जित माना जाता है.
2. इस दौरान आप कोशिश करें कि काले रंग के कपड़े न पहनें. काले कपड़ों से इस समय थोड़ी दूरी बनाना ही सही रहता है.
3. जैसा कि आपको पता है कि होलाष्टक में शुभ काम नहीं करना चाहिए. ऐसे में आपको इन 8 दिनों में कोई नया वाहन भी नहीं खरीना चाहिए.
4. वाहन के साथ-साथ इस समय में नई प्रोपर्टी, नया घर या दुकान आदि खरीदने से भी बचना चाहिए.
5. होलाष्टक की इस अवधि में तामसिक भोजन यानी नॉन वेजीटेरियन खाना खाने से भी परहेज करना चाहिए.
6. अगर आप शेयर मार्केट करते हैं, तो इस दौरान कोशिश करें कि कोई नया इनवेस्टमेंट न करें. इस दौरान संयम से ही काम लें.
7. होलाष्टक के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से न तो कोई चीज लें न खाएं. इस अवधि में नकारात्मक ऊर्जा काफी ज्यादा होती है. ऐसे में किसी की दी हुई चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
