मुजफ्फरनगर। बारात में पटाखे की चिंगारी से लकड़ी के ढेर में आग लगने के बाद विवाद के चलते दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
थानाक्षेत्र चरथावल के ग्राम नंगला राई से थानाक्षेत्र तितावी के ग्राम सैदपुर में 01 बारात आयी हुई थी जिसमें कुछ लोग पट़ाखे फोड रहे थे पटाखे फोडते समय सरताज निवासी सैदपुर थाना तितावी, मुजफ्फरनगर के लकड़ी के ढेर में पटाखे की चिंगारी लगने से आग लग गयी, आग को तुरन्त मौके पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा बुझा दिया गया। आग को लेकर सरताज उपरोक्त के लडकों व कुछ बारातियों के मध्य नोकझौक होने लगी, नौकझोंक के दौरान ग्राम सैदपुर के 08-10 लडके आये और बारातियों के साथ झगड़ा करने लगे जिसमें 03-04 बारातियों को चोटे आयी है जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। तहरीर प्राप्त की जा रही है अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मौके पर क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री सन्त प्रसाद उपाध्याय, थानाध्यक्ष तितावी श्री मानवेन्द्र भाटी, थानाध्यक्ष भौराकलां श्री पवन कुमार मय पुलिस बल मौके पर मौजदू है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
