Taja Report

औरंगजेब की तारीफ पर बोले रामभद्राचार्य

चित्रकूट।  सपा विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ कर उसे अच्छा प्रशासक बताने के मामले में चित्रकूट के जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि औरंगजेब अत्यंत क्रूर हिंसक दुष्ट शासक था हजारों निर्दोष लोगों की हत्या उसने की, हजारों जनेऊ उतराये हजारों ब्राह्मणों के गले काटे। पूरे राष्ट्र को तहस-नहस कर डाला शिवाजी से उसका युद्ध छिड़ा तो शिवाजी से पार नहीं पाया तो शिवाजी के पुत्र की इतनी दुर्गत करके हत्या की कोई कर ही नहीं सकता। औरंगजेब हमारा आदर्श नहीं हमारे आदर्श तो शिवाजी और राणा जी हैं हमारे आदर्श भगवान राम और कृष्ण हैं। औरंगजेब कब से हमारे आदर्श हो गए। औरंगजेब ने कहीं नहीं मंदिर बनवाया,मंदिर में पार नहीं पाया तो भाग गया था। बाला जी मंदिर में मधु मखियो ने हमला कर दिया था तो भाग गया था उसने कही मंदिर नहीं बनवाया। साधु संतों ने जो औरंगजेब की कब्रिस्तान पर बुलडोजर चलने की मांग की है वह बहुत अच्छा निर्णय है। अखिलेश यादव ने जो कार्रवाई को गलत बताया है यह उनकी अपनी बुद्धि है भगवान जाने क्यों नहीं समझ आ रही।

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *