मुज़फ्फरनगर। भगवान श्री खाटू श्याम फाल्गुन उत्सव जनपद में 7 मार्च से 11 मार्च तक भव्यता से मनाया जाएगा।
श्री गणपति धाम मंदिर में श्री खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव के तहत 7 मार्च को मंदिर प्रांगण में चंग धमाल (केसर चंदन होली) का आयोजन होगा। 8 मार्च को श्याम नाम की मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 9 मार्च को निशान वितरण होगा। 10 मार्च को सुबह 9 बजे शिवचौक से शहर भर में एकादशी निशान यात्रा निकाली जाएगी। 10 मार्च को शाम 7 बजे से शुरू एकादशी भव्य कीर्तन मंगला आरती तक चलेगा। बाबा का गुणगान साध्वी पूर्णिमा जी (पूनम दीदी) अपने भजनों से करेंगी।
11 मार्च को मंदिर प्रांगण में बधाई उत्सव एवं उसके उपरांत विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Author: Taja Report
Post Views: 52