लखनऊ/बिजनौर/ मुज़फ्फरनगर।यूपी के जनपद बिजनोर एंव मुजफ्फरनगर वासियों के लिए अच्छी खबर दोनों जिलों से होकर निकलेगा गंगा एक्सप्रेसवे माननीय मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है।
बिजनौर से सांसद चंदन सिंह चौहान और मुजफ्फरनगर से सदर विधायक एवं बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर और मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ होकर गुजरेगा ।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जनपद बिजनौर एवं मुजफ्फरनगर वासियों के लिए की है अच्छी घोषणा पौराणिक तीर्थ स्थल शुक्रतीर्थ का भी जिक्र तो वहीं बिजनोर स्थित विधुर कुटी के लिए भी कही बड़ी बात विदुर कुटी से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस वे।
मुख्यमंत्री योगी ने सदन मे दिया भाषण । – बिजनौर सहित पौराणिक तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ की भावना का किया ज़िक्र।

Author: Taja Report
Post Views: 146