मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस जनपद मुजफ्फरनगर की सभी चीनी मिल प्रबन्धकों / भारी वाहन के स्वामियों से अपील के साथ सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस ने निर्देश जारी किए हैं।
प्रायः देखने में आया है कि कुछ स्थानों पर भारी वाहनों/ ट्रेक्टर ट्रालों में मानक क्षमता से अत्यधिक भार भरकर सड़क पर चलाये जा रहे है, इससे दुर्घटना होने की अधिक सम्भावना भी बनी रहती है, यह स्थिति कदापि उचित नही हैं। इसलिये आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप अपने वाहनों में ओवर लोड एवं ओवर हाईट सामान भरकर न चलाये और न ही चलने दें। निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

Author: Taja Report
Post Views: 149