उन्नाव। कटा हाथ, सिर का कंकाल और पसलियाँ… उन्नाव में 19 साल की उपासना के टुकड़े मिलने के बाद तौहीद गिरफ्तार, जंगल में ले जाकर की हिंदू युवती की हत्या: UP पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया।
उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 19 साल की हिंदू छात्रा उपासना की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। मुस्लिम युवक तौहीद अली उपासना का पूर्व प्रेमी था। 10 फरवरी को उसने उपासना को ताल्ही गाँव के जंगल में मिलने बुलाया। वहाँ झगड़ा हुआ तो गला दबाकर और चाकू से रेतकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने गुरुवार (20 फरवरी 2025) रात मुठभेड़ में तौहीद को गिरफ्तार किया, उसके पैर में गोली लगी है ।

Author: Taja Report
Post Views: 186