मुजफ्फरनगर मिल। मित्र वेलफेयर सोसाइटी (रजिस्टर्ड), मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में ढींगरा क्लीनिक, गांधी कॉलोनी, मुजफ्फरनगर पर दांतों की जांच के निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उदघाटन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व गांधी पॉलिटिक के प्रिंसीपल श्री राजीव सिंह जी के द्वारा फीता काट कर किया गया । शिविर में दांत परीक्षक डॉक्टर श्री जतिन ढींगरा जी के द्वारा 67 पेशेंट्स की दांतों की जांच की गई जिसमें से जरूरत अनुसार 23 पेशेंट्स के दांतों की सफाई निःशुल्क करी गई ।
शिविर में संस्था की तरफ से डॉ न.के. ढींगरा, बबीता जी, राहुल बालियान, अमित पटपटिया, हितेश आनंद, नासिर जी, सचिन अग्रवाल, सुमित पाल , सूची कटारिया तथा ईश जुनेजा ने अपना सहयोग दिया।

Author: Taja Report
Post Views: 48