मुजफ्फरनगर। इस बार आ रही गर्मियों में शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति को बेहतर बनाने के लिए नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नये नलकूपों के कार्य की शुरूआत कर दी है। शहर के वार्ड 48 में शनिवार की सुबह उन्होंने जलापूर्ति की व्यवस्था को और सुचारू तथा नियमित बनाये रखने के लिए नये नलकूप के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों के द्वारा वार्ड सभासद शौकत अंसारी के नेतृत्व में कई साल से बनी जलापूर्ति की समस्या से निजात दिलाने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया और कार्यप्रणाली की प्रशंसा भी की।
नगरपालिका परिषद् के वार्ड 48 के अन्तर्गत मौहल्ला लद्दावाला, शाहबुददीन पुर रोड आदि क्षेत्र में कई साल से जलापूर्ति को लेकर समस्या बनी हुई थी। इसके लिए शनिवार को यहां पर एक नया नलकूप स्थापित करने के कार्य का श्री गणेश हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का वार्ड सभासद शौकत अंसारी के नेतृत्व में क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने बुके देकर स्वागत किया। यहां फीता काटकर चेयरपर्सन ने नये नलकूप की स्थापना के लिए बोरिंग कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस साल गर्मी के मौसम में शहरी क्षेत्र की जलापूर्ति को बेहतर करने का हम प्रयास कर रहे हैं। कई नये नलकूप स्थापित कराने के साथ ही नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी किया जाना प्रस्तावित है। इन कार्यों का शुभारंभ आज वार्ड 48 से किया गया है। यहां पर कुछ क्षेत्र में पानी का प्रेशर कम होने के कारण घरों में आपूर्ति नहीं होने से पिछले कुछ समय से परेशानी की शिकायत मिल रही थी। पूर्व में यहां पर नये नलकूप की स्थापना का निर्णय लिया गया और आज इस कार्य को हम कराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 एचपी क्षमता के इस नलकूप की स्थापना के लिए 15वें वित्त आयोग से करीब 25 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे, यह कार्य जल्द से जल्द कराने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है, ताकि जनता को लाभ मिल सके। इस दौरान वार्ड सभासद शौकत अंसारी ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की कार्यप्रणाली और सभी को साथ लेकर चलने की नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शहरवासियों का सौभाग्य है कि मीनाक्षी स्वरूप जैसी चेयरपर्सन यहां मिली है। कई वर्ष से क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित होने से परेशानी बनी थी। अब यहां पर करीब 25 लाख की लागत से नया नलकूप बनने से यह समस्या सुधरेगी और गर्मियों से पहले ही यह उनकी तरफ से इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात है, वो जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से नगरपालिका के एई जलकल सुनील कुमार, जेई जलकल धर्मवीर सिंह, सभासद शौकत अंसारी, समाजसेवी विवेक गर्ग के अलावा शफीक थानवी, मेहर इलाही, इमरान, शाहनवाज, इरफान अब्बासी, नाजिम सलमानी, नफीस मास्टर, तरन्नुम अहमद, तनवीर अंसारी, सरसार खान, बंदा धोबी, नौशाद अंसारी, सनव्वर अंसारी, डा. अल्ताफ आदि मौजूद रहे।
