Taja Report

स्काउट एंड गाईडस को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

मुजफ्फरनगर । राज्य मन्त्री  कपिल देव अग्रवाल व पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक सिंह द्वारा जैन कन्या इण्टर कालेज, मुजफ्फरनगर में चिंतन दिवस के अवसर पर स्काउट एंड गाईडस को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य़ की शुभकामनाएं दी गयी।

अवगत कराना है आज दिनांक 22.02.2025 को जैन कन्या इंटर कालेज, नई मण्डी, मुजफ्फरनगर में चिंतन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय राज्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री कपिल देव अग्रवाल व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह आमन्त्रित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कॉलेज प्रबन्धन द्वारा अतिथिगण को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में महोदय द्वारा तमिलनाडु में आयोजित स्काउट एंड गाईड की 75 वीं वर्षगांठ में प्रतिभाग करने वाले कॉलेज के स्काउट एंड गाईडस को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही वर्ष 2023-2024 राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्काउट एंड गाईडस को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महोदय द्वारा अपने उद्भोभन में उपस्थित स्काउट एंड गाईडस का मनोबल बढ़ाते हुए व स्काउट एंड गाईडस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउट एंड गाईडस का विद्यार्थियों के जीवन में बहुत अहम योगदान होता है। स्काउटिंग का एक प्रमुख पहलू जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना पैदा करना है। साथ ही स्कूल के माहौल में, स्काउट्स और गाइड छात्रों को आवश्यक जीवन कौशल सीखने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। कैंपिंग और सामुदायिक सेवा जैसी गतिविधियों के माध्यम से, प्रतिभागियों में व्यावहारिक क्षमताएं विकसित होती हैं तथा इनसे प्राप्त आउटडोर अनुभव न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ाते हैं बल्कि छात्रों के बीच टीम वर्क और सौहार्द को भी बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा, स्काउट्स और गाइड सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और सहानुभूति जैसे मूल्यों पर जोर देते हैं। जैसे-जैसे छात्र विभिन्न स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों में संलग्न होते हैं, वे नैतिक व्यवहार और नागरिक जिम्मेदारी के महत्व को भी सीखते हैं।  कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 शैलेन्द्र त्यागी, जिला मुख्य आयुक्त डा0 कंचन प्रभा शुक्ला, जिला स्काउट कमिश्नर श्री विजय कुमार शर्मा, जिला गाइड कमिश्नर श्री डा0 राजेश कुमारी, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर श्री मयंक शर्मा, जिला संगठन कमिश्नर भारत भूषण अरोरा सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *