मुजफ्फरनगर। बच्चों के समग्र विकास के लिए शारदेन स्कूल ने फिनलैंड शिक्षा पद्धति को अपनाने का निर्णय लिया है जिसमें बच्चों को खेल-खेल में तथा विभिन्न गतिविधियों द्वारा शिक्षा दी जाएगी। नई शिक्षा नीति और फिनलैंड एजुकेशन के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास हो, इसके लिए फिनलैंड के शिक्षक यहां के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर का पहला स्कूल होगा जो फिनलैंड शिक्षा पद्धति को कक्षा प्ले से कक्षा 2 तक लागू कर रहा है। नई शिक्षा पद्धति के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं में परीक्षाएं नहीं होगी और बच्चों का ज्ञानवर्धन उनकी प्रतिदिन के कार्यकलापों के आधार पर होगा। फिनलैंड शिक्षा पद्धति पूर्ण रूप से खेल और गतिविधियों पर आधारित है। शारदेन में हर एक बच्चा महत्वपूर्ण है इसलिए बच्चों के समग्र विकास के लिए स्कूल ने फिनलैंड के स्कूल से सहयोग लिया है जिससे बच्चों को बेहतर और बेहतर शिक्षा दी जाए और स्कूल के उद्देश्य Excellence begets Excellence को सार्थक किया जाए। हालांकि स्कूल में नई शिक्षा नीति के अनुसार ही पाठ्यक्रम चला आ रहा है परंतु उसको अब और बेहतर करने के लिए अधिक प्रयास किए जाएंगे। फिनलैंड शिक्षा पद्धति में बच्चों के सीखने की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाता है जिससे उनकी क्रिटिकल थिंकिंग और रचनात्मकता का विकास हो सके। फिनलैंड शिक्षा की सहायता से विद्यार्थियों को व्यक्तिगत शिक्षा के साथ-साथ सामूहिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
