मुजफ्फरनगर। फाल्गुन मास कांवड़ यात्रा- 2025 के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है।
आज जारी एडवाइजरी में शहर में शिवचौक के पास ई रिक्शाओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
ट्रैफिक एड्वायजरी में कहा गया है कि फाल्गुन कॉवड यात्रा–2025 के दृष्टिगत यातायात प्रबन्धन जनपद
(क) ई-रिक्शा चालकों हेतु निर्देश-
दिनांक 23.02.2025 की सायं 1800 बजे से दिनांक 27.02.2025 को प्रातः 12.00 बजे तक निम्नांकित मार्गों पर ई-रिक्शा संचालन पूर्ण से प्रतिबन्धित किया गया है।
1. अस्पताल चौक से नावल्टी चौक से शिव चौक से मीनाक्षी चौक तक ।
2. शिव चौक से हनुमान चौक तक । 3. शिव चौक से झांसी की रानी तक । 4. झांसी की रानी से आलू मण्डी तक।
5. झांसी की रानी से फायर ब्रिगेड वाली गली का भी ई-रिक्शा द्वारा प्रयोग किया नही जायेगा।
निर्देश का उल्लंघन किये जाने पर तत्काल ई-रिक्शा को सीज कर कार्यवाही की जायेगी ।
(ख) कॉवड के दृष्टिगत आम जनमानस से दिनांक 23/24/25/26.02.2025 हेतु अपील-
1. सभी से अनुरोध है कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर कॉवडियों का आगमन होना प्रारम्भ हो गया है तथा कॉवडियों की संख्या बढती जा रही है । इसलिये कॉवड मार्ग सिसौना कट से बागोवाली चौराहा से बझेडी अन्डर पास से मदीना चौक से अस्पताल चौक से नावल्टी चौक से शिव चौक से मीनाक्षी चौक मार्ग पर चार पहिया वाहन का प्रयोग करने से बचे किसी अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें । 2. जनपद में कॉवडियों के गमन के दृष्टिगत सभी अपने वाहनों को सावधानी एवं गति सीमा से ही चलाये ।
(ग) व्यापारी बन्धु से अपील- आप सभी से अनुरोध है कि कॉवडियों द्वारा कॉवड लाने हेतु ट्रेक्टर एवं अन्य वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है इसलिये आप अस्पताल चौक से नावल्टी चौक से शिव चौक, शिव चौक से हनुमान चौक तक सभी व्यापारी बन्धु कृपया अपनी दुकान का सामान सड़क पर बढाकर न रखे ताकि सड़क पर यातायात एवं कॉवडियों के वाहनों का संचालन सुगमता से बना रहे ।
पुलिस अधीक्षक यातायात,
मुजफ्फरनगर ।
