मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आज अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि महिलाओं, बच्चों, गैंगस्टर, पोक्सो से संबंधित वादों में शीघ्रता लाते हुए गवाहों को बुलाकर न्यायालय में वादों को तय कराकर अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा दिलाई जाये। उन्होंने अभियोजन के कार्यों में प्रगति लाए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
उन्होंने कहा कि पुराने वादों पर ध्यान देते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराए,कोई भी वाद अधिक समय तक लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि लंबित वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाये।
बैठक में संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री कुलभूषण शर्मा पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशांत कुमार सभी अधिवक्ता गण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
