मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित सनातन धर्म रामलीला भवन में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज द्वारा सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा की जा रही है यह कथा 20 फरवरी से 26 फरवरी तक दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रतिदिन हुआ करेगी।
गुरु जी ने द्वितीय सत्र की कथा में भक्तों को बताया मंत्रों की महिमा अपरंपार होतीं है और हमें केसे और कितना मंत्र जाप करने से क्या फल प्राप्ति होती है। इस अवसर पर कथा के द्वितीय दिवस के यजमान संजय मालिक और राकेश अरोरा ने पूजन किया कथा के सभी भक्तों ने कथा प्रसंग एवं भजनों का झूम कर आनंद लिया।
कार्यक्रम के निवेदक सनातन धर्म लक्ष्मीनारायण मंदिर , गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर एवं आयोजक भागवत सेवा परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Author: Taja Report
Post Views: 57