मुजफ्फरनगर। थाना भौराकलां पुलिस द्वारा फर्जी नाम बताकर शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, नगदी, फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।
थाना फुगाना पुलिस द्वारा फर्जी नाम बताकर शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को कटार सिंह मूर्ति से गढी नौआबाद वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ठगी के 14 हजार रुपये नगद, 01 फर्जी आधार कार्ड, 01 असली आधार कार्ड बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भौरकलां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* महताब उर्फ शहजाद पुत्र तमरेश निवासी ग्राम बुढिना खुर्द थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मोनिका रानी पुत्री नेकीराम निवासी ग्राम कैडी थाना बाबरी जनपद शामली।
अभियुक्ता मोनिका उपरोक्त द्वारा अपना नाम शालू बताकर व अभियुक्त महताब उपरोक्त द्वारा अपना नाम शहजाद बताकर वादी के साथ शादी करवाने का झांसा देकर फर्जी तरीके से 72,600 रुपये की ठगी की गयी थी।
*बरामदगी का विवरण-*
▪️ ठगी के 14 हजार रुपये नगद
▪️ 01 आधार कार्ड
▪️ 01 फर्जी आधार कार्ड
