मुजफ्फरनगर। थानाक्षेत्र छपार के अन्तर्गत बरला हाइवे पर एक बारातियो से भरी हुई बस लक्सर से ग्राम दतियाना, थाना छपार आ रही थी । हाइवे पर 01 मोटरसाईकिल सवार के बचाने को प्रयास मे बस अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। दुर्घटना में बस में सवार 25-30 बाराती घायल हो गये। सूचना पर थाना छपार पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से दुर्घटना में घायल सभी लोगों को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा दुर्घटनाग्रस्त बस को मार्ग से हटवाकर यातायात को सूचारू कराया।

Author: Taja Report
Post Views: 54