लुधियाना। पंजाब पुलिस ने लुधियाना के AAP नेता अनोख मित्तल और उनकी पत्नी पर हुए हमले के मामले को सुलझा लिया है। लुधियाना के कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि 35 साल के बिजनेसमैन अनोख मित्तल ने अपनी प्रेमिका प्रतीक्षा के साथ मिलकर अपनी पत्नी लिप्सी उर्फ मानवी की कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ हत्या की थी। उन्होंने कहा कि अनोख मित्तल द्वारा हायर किए गए कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने डेहलों रोड पर उनकी कार को रोका और मानवी पर तलवारों और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया।लुधियाना पुलिस ने इस मामले में अनोख मित्तल और उसकी प्रेमिका और चार कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है।

Author: Taja Report
Post Views: 102