नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन पर कल रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हुई है। एलएनजेपी अस्पताल में 15 और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 3 लोगों को मृत घोषित किया गया। प्लेटफॉर्म नंबर 12,13,14,15 और 16 पर भगदड़ से यह हादसा हुआ। केंद्र ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
लोक नायक अस्पताल प्रशासन ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए। शनिवार को जनरल टिकट भी काफी काटे गए।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के स्वजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रयागराज जाने वाले लोगो में ट्रेन में चढ़ते समय मची भगदड़ में 11 महिला , 4 बच्चों और 3 पुरुषो की दम घुटने से दर्दनाक मौत के अलावा 12 लोग गंभीर घायल हो गए। रेलवे विभाग ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने का एलान किया। इस घटना के बाद देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने का आदेश जारी किया गया है।
