???????? *गुड़ मोर्निंग/गुड़ ईवनिंग के स्थान पर राम राम/जय श्रीराम; फ़ोन में हैलो के स्थान पर हरिओमॐ कहें !* ????????
*????आज की हिंदी तिथि*
*????️ ????युगाब्द-५१२६*
*????️ ????विक्रम संवत-२०८१*
*⛅???? तिथि – तृतीया रात्रि 11:52 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
*⛅दिनांक – 15 फरवरी 2025*
*⛅दिन – शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2081*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – शिशिर*
*⛅मास – फाल्गुन*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी रात्रि 01:39 फरवरी 16 तक, तत्पश्चात हस्त*
*⛅योग – सुकर्मा प्रातः 07:33 तक, तत्पश्चात धृति*
*⛅राहु काल – सुबह 10:03 से सुबह 11:28 तक*
*⛅सूर्योदय – 07:15*
*⛅सूर्यास्त – 06:31*
*⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:31 से 06:21 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:31 से दोपहर 01:17 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:28 फरवरी 16 से रात्रि 01:19 फरवरी 16 तक*
*⛅विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*????थकान मिटाने हेतु????*
*????ध्यान-भजन करने बैठे और थकान लगे तो क्या करे ? पलथी मार के बैठो और शरीर को चक्की कि नाई गोल घुमाओ । अनाज पीसने कि हाथवाली चक्की घूमती है न गोल, ऐसे थोड़ी देर घुमाओ, फिर उसकी विपरीत दिशा में भी घुमाओ । फिर अपने-आप घूमेगा थोड़ी देर । इससे थकान मिटेगी, ताजगी आयेगी ।*
*ऋषि प्रसाद – जनवरी २०२२ से*
*????कलह, धन-हानि व रोग-बाधा से परेशान हों तो…????*
*????घर में कलहपूर्ण वातावरण, धन-हानि एवं रोग-बाधा से परेशानी होती हो तो आप अपने घर में मोरपंख कि झाड़ू या मोरपंख पूजा-स्थल में रखें । नित्य नियम के बाद मन-ही-मन भगवन्नाम या गुरुमंत्र का जप करते हुए इस पंख या झाड़ू को प्रत्येक कमरे में एवं रोग-पीड़ित के चारों तरफ गोल-गोल घुमाये ।*
*कुछ देर ‘ॐकार ‘ का कीर्तन करें-करायें । ऐसा करने से समस्त प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है तथा ऊपरी एवं बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दूर हो जाता है ।*
*ऋषिप्रसाद – जनवरी २०२२ से*
*????विद्यार्थी विशेष????*
*????सर्वांगीण विकास के पाँच दिव्य सोपान????*
*????एकाग्रता, अनासक्ति, श्रद्धा, सच्चरित्रता और ब्रह्मचर्य पाँच साधन इतने प्रभावशाली हैं कि छोटे-से-छोटे व्यक्ति को भी महान बनाने में देर नहीं करते । ये सद्गुण विकसित करें तो ईश्वरप्रापि हो जाय । और ईश्वरप्राप्ति हो गयी तो क्या बाकी रहा ! जगत की कोई भी चीज उसके लिए अप्राप्त नहीं है, आसान है । फिर तो पढ़ाई में भी छक्का स्वास्थ्य में भी छक्का, आनंद में भी छक्का !*
*???? शनिवार के दिन विशेष प्रयोग ????*
*???? शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*
*???? हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*
*????आर्थिक कष्ट निवारण हेतु????*
*????एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।*
????????????????????????????????️
आज का चोघडिया
सवत् 2081 फाल्गुन कृष्ण पक्ष
03 त्रृतिया शनिवार
नक्षत्र : उ फाल्गुनी चद्र राशि : कन्या
07:17 से 08:41 तक काल
08:41 से 10:05 तक शुभ
10:05 से 11:28 तक रोग राहु काल
11:28 से 12:51 तक उद्वेग
12:51 से 02:14 तक चंचल
02:14 से 03:38 तक लाभ
03:38 से 05:02 तक अमृत
05:02 से 06:26 तक काल
रात्रि ????⭐⭐
06:26 से 08:02 तक लाभ
08:02 से 09:38 तक उद्वेग
09:38 से 11:14 तक शुभ
11:14 से 12:51 तक अमृत
12:51 से 02:28 तक चंचल
02:28 से 04:05 तक रोग
04:05 से 05:41 तक काल
05:41 से 07:17 तक लाभ
अभिजीत दोपहर 12:27 से 01:13 तक
आज का राशिफल*
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-बिजनेस में भी कुछ नया करने की योजना बनायेगे। आज आप दिल की बजाय दिमाग से काम लें। परिवार का माहौल भी सकारात्मक रहेगा और परिवार के सदस्यों का सहयोग और प्यार मिलेगा। आपके रिश्ते में मजबूत तालमेल रहेगा। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का समय है। आप अविवाहित हैं, तो नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है। जो आपके जीवन में खुशियां और संतुलन लाए।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-काल्पनिक विचारों में खोये रहेंगे। किसी भी कार्य को बेहतर दिशा देने के लिए ठोस निर्णय की आवश्यकता होती है जो आप लेने की कोशिश करें। सहकर्मियों से सहयोग की जरूरत होगी। अपने कामों को प्राथमिकता के आधार पर तय करें। रिश्तों में थोड़ी कठिनाई आ सकती है। रिश्तों में सकारात्मकता लाने के लिए दोनों को समझने की जरूरत है।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :-भाइयों और परिवारजनों का साथ आत्मविश्वास में बढ़ोतरी पैदा करेगा। किसी कारण मन में व्याकुलता रहेगी। आज के दिन आप शांत रहकर समय व्यतीत करना पसंद करेंगे। धन संबंधी लाभ रहेगा। मन में नए-नए विचार बनेंगे। अपने विचार खुलकर व्यक्त करें। यह आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। अपने साथी के साथ मिलकर अपने संबंधों को मजबूत बनाएं।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-आज का दिन व्यवसाय को लेकर चुनौतियों से भरा रहेगा। लंबे समय से रुका कोई काम भी शुरू हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक कार्य भार मिल सकता है, इसलिए अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक और प्रयासरत रहें। स्वास्थ्य की दृष्टि से गरिष्ठ भोजन का अधिक सेवन अपच और गैस के रोग से पीड़ित कर सकता है। आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होने पर मन में हर्ष रहेगा और सुकून भी मिलेगा। रुका हुआ कार्य पूरा होने से आनंद की भी अनुभूति होगी। मित्रों के साथ और सहयोग से आप प्रसन्न रहेंगे और आपके काम भी आसानी से बनते रहेंगे। बुद्धि-विवेक से सफलता आज आपके कदम चूमेगी। मनोरंजन कार्य में समय अधिक व्यतीत होगा। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। परंतु जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत उत्पन्न हो सकती है।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-मन में उदासी छाई रहेगी। खुद पर भरोसा करें तो आपकी कोशिशों का आपको उम्दा लाभ मिलेगा। आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। परिवार के किसी सदस्य की बेरुखी आपको परेशान कर सकती है। आपके आत्मविश्वास में कमी रहेगी। आप धैर्य से प्रत्येक बात का चिंतन करें। अव्यवस्था के बीच आप अपने विचारों से स्पष्टता और नई दृष्टि देंगे। कला और फ़िल्म जगत से जुड़े हुए लोगों को आज लाभ मिल सकता है।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-घर में संबंधियों का आगमन होगा आपसी मेल-मिलाप पारिवारिक वातावरण को खुशनुमा व आनंदित बनाकर रखेगा। काम में बहुत दबाव महसूस हो सकता है। कुछ कामों को समय पर पूरा करने में कठिनाई हो सकती है। यह समय आपकी कोशिशों का फल का है। आपको मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे। प्रेम संबंधों को विवाह में बदलने के लिए योजनाओं में कुछ रुकावटें आ सकती हैं।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-आत्मविश्वास की कमी रहेगी, खुद को अकेला महसूस करेंगे। अगर आप प्रयास करते हैं तो रुके हुए कार्य शीघ्र संपन्न होंगे। किसी बात को लेकर मन में अचानक भय उत्पन्न हो सकता है। मन को स्वस्थ रखने का प्रयास करें। जो करीबी लोग आपसे दूर हो गए थे, वो आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। अनावश्यक यात्रा करने से परहेज करें। घर के अधूरे काम निपटाना जरूरी है। रिश्ते में उत्साह और रोमांच महसूस करेंगे। साथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियों का दबाव रहेगा, लेकिन आपको अधिकारियों और साथियों का सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने ऊपर दवाब कम महसूस करेंगे और अपने कार्य को समय पर करके देंगे। धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से मुलाकात आपके दृष्टिकोण में आश्चर्यजनक परिवर्तन लाएगी। परिवारिक सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा होगी। नई प्रोजेक्ट की शुरुआत सोच-समझकर की जाए तो बेहतर रहेगा।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-वित्तियां ममलों के लिए आने वाला समय आपके लिए शुभ रहेगा। आपको अपने स्वास्थ के प्रति हर समय सचेत रहने की आवश्कता रहेगी। पुरानी घटनाओं को लेकर मन में भावुकता आ सकती है। आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। बच्चों की गतिविधियों और संगति पर भी नजर रखना जरूरी है, बेहतर होगा कि उन्हें सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखें।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :-आर्थिक मामलों में किसी अनुभवी की राय लेना बेहतर रहेगा। किसी भी विषय पर तर्क-वितर्क अपने स्तर के व्यक्ति से ही करें। अचानक बने बनाए कार्य में विघ्न आ सकता है। आप दुगने उत्साह के साथ अपने कार्य को दोबारा से शुरू करें। जरूरी काम निपटाने के लिए किसी भरोसेमंद व्यक्ति की मदद मिल सकती है। शत्रु बलहीन रहेंगे और आज का दिन उन्नतिकारक है। आय और सम्पति के लिए शुभ दिन है।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-शत्रु पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा, लेकिन आप अपनी सूझ-बुझ से उन्हें असफल कर देंगे। नौकरी करने वाले लोगों को तरक्की के नये अवसर मिलेगे। ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। अपने कार्यों में जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें। क्योंकि कभी-कभी आपको असमंजस जैसी स्थिति के कारण निर्णय लेने में दिक्कत उत्पन्न होगी। रिश्तों में अपनेपन की कमी रहेगी।
*आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।*
