मुजफ्फरनगर। क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क हादसे में जान बचाने वाले युवक रजत का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह अपनी प्रेमिका मन्नू के साथ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या करने से पहले यह वीडियो रिकॉर्ड किया था।
घटना मुजफ्फरनगर के पुरकाजी इलाके की है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, प्रेमी रजत की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
रजत और मन्नू एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। कई बार समझाने के बावजूद जब परिवार उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हुआ, तो दोनों ने मिलकर जहर खाने का फैसला किइस घटना से पहले दोनों ने गन्ने के खेत में एक वीडियो बनाया, जिसमें वे कह रहे हैं कि हम जी नहीं सकते, लेकिन मर तो सकते हैं। हमें परिवार का कोई सपोर्ट नहीं मिला। मरना और जीना एक साथ ही है।” इसके कुछ देर बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
जहर खाने के बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्रेमिका मन्नू की मौत हो गई। वहीं, प्रेमी रजत अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है
रजत वही युवक है, जिसने कुछ महीने पहले भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क हादसे में जान बचाई थी। उस समय उसने अपनी जान की परवाह किए बिना पंत को जलती हुई कार से बाहर निकाला था। लेकिन आज वह खुद जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।या।
