Taja Report

नए पोर्टल में खामियों को लेकर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो ने जताया रोष

मुजफ्फरनगर। भारत सरकार द्वारा बनाये गए नए पोर्टल में खामियों को लेकर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो रजिस्टर्ड के पदाधिकारियों ने की मीटिंग ।

आज मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रूगिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन मैक्स एंटरप्राइजेज जिला परिषद मार्केट में किया गया। जिसमें दवा व्यापारियों को व्यापार में आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया ।नए पोर्टल में आने वाली समस्याओं के बारे में विचार विमर्श हुआ । यह विचार निकाल कर आया कि नए पोर्टल में मैं दवा गोदाम का कोई भी विकल्प नहीं है । ना ही उसके रिटेंशन का ही कोई विकल्प है। विभाग से आग्रह किया गया कि इसका कुछ ना कुछ समाधान निकाला जाए । वह पोर्टल को आसान किया जाए। रिटेंशन या नवीनीकरण थोक में फुटकर औषधि लाइसेंसों का पहला स्वत रिटेंशन का प्रावधान था जिसे बदलकर अब सत्यापन कर दिया गया है । नए पोर्टल में विभाग से मांग करते हैं कि इसे स्वत रिटेंशन कर हो जाना चाहिए। फर्जी अस्पताल एवं फर्जी मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी में नकली दवाई बिकने के कारण दवा व्यापारियों को व्यापार में बहुत दिक्कत आ रही है। इन पर जो है स्वत कार्रवाई की जाने की आवश्यकता है। केमिस्ट् संगठन इस बात की भी मांग करती है कि जो भी नए ड्रग लाइसेंस जारी किए जाएं। वह सिर्फ व्यावसायिक प्रयोग संपत्ति पर ही जारी किए जाएं । आवासीय संपत्ति पर न जारी किया जाए। जीएसटी विभाग द्वारा लगातार दवा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसका भी दवा व्यापारी विरोध करते हैं क्योंकि दवा व्यापार एक बिल से माल लेना ,बिल से बचने देने का व्यापार है। इसमें किसी तरीके का बिना बिल का कोई काम नहीं होता और इस संबंध में लाखो रुपए का जीएसटी दवा व्यापारी जमा करते हैं। इसके बाद भी अगर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है तो वह अच्छी बात नहीं है। इस मीटिंग में सुभाष चौहान जी प्रमोद मित्तल जी आरके गुप्ता जी सुधीर मैट्रोजा जी पंकज तनेजा रविंद्र छाबड़ा दिव्य प्रताप सोलंकी सतीश तायल संदीप चौहान हरीश गुप्ता कुलदीप शर्मा सचिन त्यागी सभी उपस्थित रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *