शामली। पैसा निवेश कराने के नाम पर लोगों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना लविश का ठिकाना दुबई में है। ईडी ने लविश की कंपनियों के 30 से अधिक बैंक खातों में 170 करोड़ रुपये फ्रीज कराए हैं। छापे के बाद उक्त रुपयों की जानकारी निदेशक और अन्य नहीं दे सके थे। गिरोह का शामली निवासी एजेंट नवाब सलेक विहार में ही मौजूद प्राइवेट अस्पताल का मालिक है। यही नहीं उसके पास काफी बेहिसाब संपत्ति है। ईडी द्वारा उसकी जांच शुरू की दी गई है।

Author: Taja Report
Post Views: 205