मुजफ्फरनगर। आज प्रमुख गांधी विचारक होती लाल शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य कुल के नेतृत्व में जिला आचार्य कुल की टीम ने आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर परिसर में पहुंचकर बहुत उत्तम क्वालिटी का एक वाटर कूलर वहां के स्टाफ तथा बालक बालिकाओं के स्वच्छ जल प्रबंधन के संदर्भ में भेंट किया जिसका लोकार्पण प्रमुख समाजसेवी श्यामलाल बंसल दाल वाले मंत्री सत्संग भवन ट्रस्ट एवं प्रमुख उद्योगपति सुरेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष गुडविल सोसायटी विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम लता और प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करते हुए फीता काटकर संपन्न किया उपस्थित शिक्षिका वर्ग ने जिला आचार्य कुल द्वारा नगर और जनपद में किए जा रहे सामाजिक मानवीय कल्याण के कार्यों की सराहन करते हुए कहा के निर्बल वर्गीय सेवा में शिक्षा के क्षेत्र में और रोगी सेवा के क्षेत्र में तथा पर्यावरण के लिए जिला आचार्य कुल बहुत श्रेष्ठ कार्य कर रहा है और सांप्रदायिक सद्भाव तथा सौहार्द के लिए इस संस्था के कार्य सराहनीय है यह अवसर पर सर्वश्री चौधरी राजवीर सिंह जिला अध्यक्ष चौधरी देवराज जिला उपाध्यक्ष आचार्य सीताराम कोषाध्यक्ष शिवकुमार उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह सचिव इंजीनियर लोकेश चंद्र संरक्षक सदस्य प्रोफेसर सतीश कुमार मित्तल उप सचिव अशोक कुमार गुप्ता उप सचिव इंजीनियर राजेंद्र साहनी उप सचिव संजीव वर्मा बहन अमरीश दीक्षित श्रीमती पूनम मार्शल रेणुका gemini सुनीति मिश्रा सुनीता वर्मा रजनीश शर्मा चित्र गुप्ता मिथिलेश बंसल रश्मि कौशिक श्रीमती वंदना डॉक्टर सुनील शर्मा श्रीमती शशि प्रीति सविता रानी डॉ रविंद्र वशिष्ठ अर्चना गोयल पी पी सुधा सत्य प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष आदि संस्था के पदाधिकारी और सदस्य गण तथा विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे विद्यालय की बालक बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और लोकगीतों से समारोह को उत्तम बनाया।
