Taja Report

आईआईए ने माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी पर जनरल मीटिंग का आयोजन किया

मुजफ्फरनगर/ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा एक जनरल मीटिंग का आयोजन मूलचंद रिसोर्ट, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में किया गया। इस बैठक का प्रमुख एजेंडा “तकनीकी द्वारा विकास का उद्घाटन” था, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी और इ आर पी (एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग) के माध्यम से व्यवसायों की वृद्धि को अनलॉक करने पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन पवन कुमार गोयल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पकली देकर किया गया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए इस बैठक की महत्ता और आगामी चुनौतियों पर विचार साझा किए। बैठक में मुख्य वक्ता नोएडा से पधारे वीटीएस इनफासॉफ्ट के डायरेक्टर सीए पवन कुमार रस्तोगी, बिज़नेस डेवलपमेंट हेड उमेश पाराशर और प्रैक्टिस हेड राहुल अग्रवाल ने आईआईए सदस्यों को तकनीकी ज्ञान दिया। सीए पवन कुमार रस्तोगी, श्री उमेश पाराशर और राहुल अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स और इसके व्यावसायिक उपयोग पर गहन चर्चा की, जो व्यवसायों के लिए अधिक कार्यकुशलता और बेहतर प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं।

उपस्थित उद्यमियों द्वारा किए गए सवालों का विस्तारपूर्वक उत्तर भी दिया गया, जिससे सभी को नए बिजनेस टूल्स और तकनीकी समाधानों के बारे में जागरूक किया गया। संचालन करते हुए आई आई ए सचिव अमित जैन ने बीच-बीच में अनेक सवाल पूछे और कहा कि आज की बैठक ने हमें न केवल नई तकनीक की जानकारी मिली है, बल्कि हमें यह भी समझने का मौका दिया कि तकनीकी विकास के साथ-साथ हम अपने व्यवसायों को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। आने वाले समय में, यदि हम इन टूल्स का सही उपयोग करें तो हम सभी अपने उद्योगों को नए उच्चतम शिखरों तक पहुंचा सकते हैं।

चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल, सचिव अमित जैन और कोषाध्यक्ष अनुज स्वरुप बंसल ने सीए पवन कुमार रस्तोगी, उमेश पाराशर और राहुल अग्रवाल को आईआईए की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आईआईए के जॉइंट सेक्रेटरी और युवा विंग कोऑर्डिनेटर, अमन गुप्ता ने भी माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी और इआरपी पर जानकारी दी। अमन गुप्ता ने सभी उपस्थित उद्यमियों और विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।

उद्योग जगत के कई प्रमुख सदस्य जिनमें सर्वश्री कुश पुरी, अश्विनी खंडेलवाल, नवीन जैन, मनोज अरोरा, नवीन अग्रवाल, मनीष भाटिया, अमित गर्ग, पंकज जैन, सुशील अग्रवाल, संदीप जैन, आकाश बंसल, दीपक सिंघल, समर्थ जैन, राज शाह, भारत अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, एफ.सी. मोगा, प्रीतुल जैन, प्राचीर अरोरा, अभिषेक अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, रजत जैन, अशोक शाह, अरविंद गुप्ता, शमित अग्रवाल, पंकज मोहन गर्ग, सुधीर अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, अर्पित गर्ग, देवेश बंसल, शिशिर संगल, मयंक मित्तल, हिमांशु गर्ग, प्रणव गोयल, जगमोहन गोयल, राहुल अग्रवाल, राहुल सिंघल, कपिल मित्तल, वैभव मित्तल, नमन जैन, फैसल राणा, नईम चांद, सौरभ मित्तल, सुनील चौधरी, राहुल गुप्ता, कनव अग्रवाल, मृदुल भाटिया, मनोज गर्ग, सुनील अग्रवाल, गिरीश अरोरा, प्रेरक जैन, सीए पवन गोयल, सीए अंकित मित्तल, सीए राजीव सिंगल, सीए संजय बंसल, सीए संजय संगल, सीए अतुल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, आशीष सिंगल, राहुल अग्रवाल, सूरज तनेजा, संजीव सिंघल, विशु वाधवा सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे ।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *