मुजफ्फरनगर। मीरापुर कस्बे में 600 वर्ष पुराने मराठा कालीन शिव मंदिर को स्वामी यशवीर महाराज ने हवन पूजन करके मंदिर को जागृत किया इस मंदिर में 35 वर्षों से पूजा बंद थी ये स्थान ब्राह्मण गढी कहलाता था यहा मंदिर के आसपास ब्राह्मण समाज के लोग रहते थे लेकिन मुलायम सिंह यादव की सरकार में मुस्लिमों की बस्ती में संख्या बढी तो हिन्दुओं को मुस्लिम समाज के आतंक से पलायन करने पर मजबूर होना पडा मंदिर की जमीन पर कब्जा कर लिया गया हैं स्वामी यशवीर महाराज ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है मंदिर की जमीन पर जो मुस्लिम रहते है सभी के बैनामे चैक हो और जो बैनामे फर्जी निकले उनके जमीन वापस लेकर ब्राह्मण समाज को सौपी जाये मंदिर के जीर्णोद्धार हेतू 18 फरवरी को मीरापुर में एक चिंतन बैठक होगी एक कमेटी का गठन किया जायेगा जो मंदिर का जीर्णोद्धार करायेगी मुजफ्फरनगर डीएम उमेश मिश्रा जी पुलिस कप्तान अभिषेक सिंह जी का बहुत धन्यवाद जिन्होने प्रशासन के माध्यम से बहुत अच्छी व्यवस्था करायी
