मुजफ्फरनगर। मीरापुर कस्बे में मुस्लिम बस्ती मे स्थित मराठा कालीन शिव मंदिर जो 35 वर्षों से बंद पडा है इस मंदिर को स्वामी यशवीर महाराज 13 फरवरी दिन बृहस्पतिवार समय प्रातः 10 :30 बजे हवन पूजन करके जागृत करेंगे। मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के आसपास पूरा मौहल्ला ब्राह्मण समाज का था लेकिन मुलायम सिंह यादव की सरकार में मुस्लिमों के उत्पीड़न से दुखी होकर ब्राह्मणों को पलायन पर मजबूर कर दिया गया। अपने ही देश में हिन्दू को पलायन पर मजबूर किया जा रहा है बहुत चिंता का विषय हैै। मुस्लिमों की बस्ती से हिन्दू को लगातार भगाया जा रहा है भाईचारा चिल्लाने वाले इस पर मौन रहते हैं। स्वामी यशवीर महाराज पीठाधीश्वर योग साधना यशवीर आश्रम बघरा प्रात 10 बजे पडाव चौक मीरापुर में पहुंचेंगे वही से पैदल चलकर मंदिर में पहुंचेंगे मंदिर हमारी विरासत है इनको हिन्दू समाज ही बचायेगा। ब्रहाचारी मृगेन्द्र ने यह जानकारी दी।
