प्रयागराज /लखनऊ। माघी पूर्णिमा पर संगम में भारी भीड़ उमड़ी। सीएम योगी सुबह 4 बजे से लगातार वॉर रूम में बैठकर महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्थाओ की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद , डीजीपी प्रशांत कुमार , सीएम के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार सहित कई सीनियर अफसर भी साथ में मौजूद रहे। बढ़ते जनसैलाब को देखते हुए मेला प्रशासन ने लेटे हनुमान जी , अक्षयवट , डिजिटल महाकुंभ सेंटर और दुकानों को बंद करा दिया। सीएम के निर्देश पर 25 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों से श्रदालुओ पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। आज करीब 10 लाख कल्पवासी अपने घर लौटेंगे। आज अबतक 78 लाख श्रध्दालु स्नान कर चुके हैं। उधर अयोध्या में 10 लाख से ज्यादा श्रदालु सरयू नदी में डुबकी लगा चुके हैं। आईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी सुरक्षा व्यवस्था पर रख रहे है कड़ी नजर। इलाके में सेक्टर स्कीम लागू की गयी है। वाराणसी में भी श्रदालुओ की अपार भीड़ पहुँच गयी है।
