मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बुधवार को कंपनी बाग के वेस्ट टू वंडर पार्क में स्वच्छ बसंत उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए पौधारोपण किया और इस दौरान पार्क में बागवानी स्थापित कराई। उसकी देखरेख के निर्देश भी दिये।
लोगों को बागवानी और फूल-फुलवारी के सहारे पर्यावरण और प्रकृति के प्रति जागरुक तथा पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वच्छ बसंत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत बसंत उत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम की कड़ी में नगरपालिका परिषद् के साथ ही आईटीसी सुनहरा कल कार्यक्रम में लोगों को अपने घरों में बागवानी के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को पालिका के कमला नेहरू वाटिका कम्पनी बाग के वेस्ट टू वंडर पार्क में बसंत उत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम में बागवानी स्थापित कराते हुए पौधारोपण किया गया। यहां पर मुख्य अतिथि पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ ही अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर गेंदा, गुलाब सहित अनेक प्रकार के फूलों के पौधे लगाये। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने इस अवसर पर बताया कि पांच फरवरी से 14 मार्च तक बसंत उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में लोगों को प्रकृति प्रेमी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें घरों में बनाई गई बागवानी का सौन्दर्यकरण करना, टेरस गार्डन स्थापित कराना, अमृत पार्कों में पौधारोपण, विभिन्न स्थानों पर बागवानी के लिए पौधारोपण किया जाना शामिल है। इसी कड़ी में आज कम्पनी बाग में बागवानी स्थापित करने के लिए विभिन्न प्रजातियों के फूलों के पौधों का रोपण कराया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद मनोज वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश गोलियान, सेनेट्री इंस्पेक्टर प्लाक्षा मैनवाल, एमआईटूसी के परियोजना प्रबंधक कुलदीप कुमार, वाटिका सुपरवाइजर दुष्यंत चौधरी, एसबीएम लिपिक रुचि शर्मा, आई टी सी मिशन सुनहरा कल से दीपक सैनी, सहायिका चित्रा, सपना, मानसी और प्रियंका आदि मौजूद रहे।
