पंचकुला ।प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी एम के भाटिया ने शाइन प्रो कंपनी की तीसरी सालगिरह धूमधाम से मनाई। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी यात्रा के संघर्षों और सफलताओं को साझा करते हुए बताया कि तीन वर्ष पूर्व, जब हालात मुश्किल थे, तब उन्होंने इस कंपनी की नींव रखी थी।
भाटिया ने कहा, “जब हमने शाइन प्रो की शुरुआत की, तब चुनौतियाँ कम नहीं थीं, लेकिन दृढ़ संकल्प और निरंतर अभ्यास के फार्मूले पर चलते हुए हमने आज इस मुकाम को हासिल किया है। मेरा उद्देश्य केवल व्यवसाय को बढ़ाना नहीं, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करना है ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें।”
इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों और सहयोगियों ने भाटिया की दूरदृष्टि और नेतृत्व की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों ने उनकी सफलता की कहानी को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह उन सभी लोगों के लिए एक उदाहरण है, जो कठिनाइयों से लड़ते हुए अपने लक्ष्य को पाने का सपना देखते हैं।
शाइन प्रो कंपनी ने बीते तीन वर्षों में शानदार वृद्धि दर्ज की है और बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है। भाटिया का मानना है कि सही सोच, निरंतर प्रयास और मेहनत से हर असंभव लगने वाला लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है।
