प्रयागराज । आज गुरु देव गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में गीता पाठ हवन संतो के साथ माघ पूर्णिमा का स्नान किया गया। जिसमें श्री कृष्ण कृपा जियो गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महंत अतुल कुमार गर्ग, सुभाष गर्ग,सतीश गर्ग, सुधीर बंसल, सतीश गुप्ता, मीनाक्षी गर्ग, राज अग्रवाल, निशा बंसल, सारिका गर्ग, जीवनी,, अनुभा, आदिल आदि साथ रहे। रमन रेती से महाराज जी द्वारा सभी को अपना आशीर्वाद दिया।

Author: Taja Report
Post Views: 58