मुजफ्फरनगर। खतौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठे उसके दादा घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार हादसे में खानपुर निवासी विनय की हुई मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पीछे बैठे दादा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैखतौली के ग्राम खानपुर निवासी विनय कुमार (पुत्र प्रविंद्र) की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनय अपने दादा जी के साथ किसी कार्य से खतौली आया था। मोहल्ला कजियान स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास अचानक उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर रोडवेज बस से हो गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। एंबुलेंस के माध्यम से घायल को मेडिकल बेगराजपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी गमगीन माहौल में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
