Taja Report

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को आशीर्वाद समारोह का आयोजन

मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 जयनन्द प्रो0 वाइस चान्सलर, शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ, विशिष्ट अतिथि इं0 अजय वर्मा, डॉ0 संदीप कुमार, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, अध्यक्षा रीटा दहिया दीप प्रज्जवलित कर किया।

डॉ0 जयनन्द ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें। जब विद्यार्थी परीक्षा में बैठे सबसे पहले वो प्रश्न हल करे जो उन्हें पूर्ण रूप से आते है तत्पश्चात् बाकी प्रश्नों को हल करें। जिस क्षेत्र में रूचि है उसी के अनुरूप अपनी तैयारी करें।

डॉ0 संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी परीक्षा में बहुत कम समय शेष है, विद्यार्थी अपने विचारों को सकारात्मक रखते हुए अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहें। सकारात्मक मानसिकता के लिए पर्याप्त नींद लेना अत्यन्त आवश्यक है, स्वास्थ्य का ठीक रहना भी अत्यन्त आवश्यक है इसलिए स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आप अपने लक्ष्य के प्रति प्रयत्नशील रहें तथा मेहनत करते रहें, आपका विद्यालय आपके साथ सदैव है।

इं0 अजय वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थियों को अपनी योग्यता पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए तथा उसके लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए। आपको अपने जीवन में सफल होने के लिए अपने पढाई कक्ष में दो लाईन अवश्य लिखे – मैं कर सकता/सकती हूँ, मैं करूँगा/करूँगी। तत्पश्चात् आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में निश्चित रूप से सफल होगें।

विद्यार्थियों ने भी अपने खट्टे-मीटे अनुभवों एवं भावनाओं को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।

कुशल ने मधुर एवं प्रेरणादायक संगीत के साथ विद्यार्थियों का मनोरंजन किया।

अतिथियों, प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

आशीर्वाद समारोह को सफल बनाने में जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, नितिन बालियान, शुभम कुमार, रूपेश कुमार, इन्दु सहरावत, रीना चौहान, पी0के0 मिश्रा का सहयोग रहा।

 

 

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *