मुजफ्फरनगर। न्यायालय स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट ADJ-05 द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 1580/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में आरोपी अभियुक्तगण को 02 वर्ष कठोर कारावास व 05 हजार रूपये अर्थदण्ड (प्रत्येक को) से दण्डित किया गया।
दण्डित किए गए आरोपी का नाम / पताः-
*1.* शाहनवाज उर्फ खब्बू पुत्र जाहिद निवासी खेड़ा पट्टी, सूजडु थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* फरमान पुत्र घोलू निवासी लिकाड पट्टी थाना सूजडु थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

Author: Taja Report
Post Views: 101