पंचकूला । शहर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित उद्यमी एवं समाजसेवी एम.के. भाटिया की मुलाकात हरियाणा सरकार के विभिन्न मंत्रियों और वरिष्ठ राजनेताओं से हुई। इस मुलाकात में उन्होंने अपनी समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता से जुड़ी विचारधारा को साझा किया।
गौरतलब है कि एम.के. भाटिया, जो मिट्स फार्मा के संस्थापक-निदेशक हैं, बीते कुछ समय से समाजसेवा के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल, ओम प्रकाश चौधरी और रानिया से विधायक अर्जुन चौटाला सहित कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात की।
भाटिया ने अपनी बातचीत में टीम वर्क और कर्मचारियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए बताया कि उन्होंने लगातार दो वर्षों तक दिवाली के अवसर पर अपनी टीम के सदस्यों को बोनस के रूप में कारें उपहार में दीं। यह कदम कार्यस्थल पर समर्पण, प्रेरणा और सामूहिक विकास को बढ़ावा देने की उनकी सोच को दर्शाता है।
इस मुलाकात के दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया और अपने विभिन्न सामाजिक अभियानों की जानकारी भी साझा की। उनके अनुसार, एक सशक्त समाज की नींव महिलाओं की प्रगति से ही रखी जा सकती है, और इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।
एम.के. भाटिया की इस पहल को नेताओं ने सराहा और समाज व उद्योग जगत में उनके योगदान की प्रशंसा की। इस मुलाकात के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि आने वाले समय में वे राजनीति में और सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
