पंचकुला । एमके भाटिया की हुई अर्जुन चौटाला से मुलाकात, वायरल न्यूज़ पर भी चर्चा हुई
पंचकुला में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के रानिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन चौटाला और एमके भाटिया की मुलाकात हुई। इस दौरान अर्जुन चौटाला ने एमके भाटिया की वायरल न्यूज़ का जिक्र किया व हाल ही में अपनी टीम के सदस्यों को दीवाली पर गाड़ियाँ गिफ्ट दी थीं। अर्जुन चौटाला ने इस कदम को सराहते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।

Author: Taja Report
Post Views: 84