प्रयागराज। भ्रष्टाचार व भूमाफियाओं के विरुद्ध 29 साल से मुजफ्फरनगर धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह ने प्रयाग महाकुंभ मे कल्पवास के पांचवें दिन के में कुछ साधु संतों से मिलकर देश प्रदेश मे भ्रष्टाचार व भूमाफिया रिश्वतखोरी कमीशन खोरी को समाप्त करने के लिए साधु संतों विचार मंथन किया जिसमें पंचायती अखाडा श्री निरंजनी, श्री पंचदसनाम जूना अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अखाड़ा, श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के कुछ साधु संतों ने अखाड़ा परिषद की ” धर्म संसद ” मे इस मुद्दे उठाने तथा कठोर प्रस्ताव पास कराने प्रयास करने का आश्वासन दिया, विचार मंथन के दौरान मास्टर विजय सिंह ने बताया कि उन्होंने साधुओं से कहा धर्म के साथ-साथ राष्ट्र धर्म भी अनिवार्य है. व्यक्तिगत व सार्वजनिक जीवन में अपने हर कार्यकलाप में ईमानदार हो, इस भौतिकवादी जीवन मे ” नैतिक भौतिकवाद ” अति आवश्यक है पर चर्चा हुई।
मास्टर विजय सिंह का प्रयाग में आने का उद्देश्य देश प्रदेश से भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी कमीशन खोरी खत्म हो ताकि हमारा देश से भ्रष्टाचार खत्म हो सके और हमारा देश महाशक्ति हो सके मास्टर विजय सिंह संगम प्रयाग भ्रष्टाचार के विरुद्ध अलख जगाने के लिए महाकुंभ संगम तट पर डेरा जमा हुए हैं।
.
