मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद, समृद्धि शाखा द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से ग्रैंड प्लाजा मॉल,भोपा रोड, मुज़फ्फरनगर में आयोजित किया गया। कैम्प का उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंत्री द्वारा समृद्धि शाखा की कैम्प आयोजित करने के लिए सराहना की। कैम्प में मैक्स हॉस्पिटल देहरादून से आए डॉ प्रीति शर्मा(डायरेक्टर-हृदय रोग), डॉ नितिन गर्ग (सीनियर कंसल्टेंट-मस्तिष्क रोग), डॉ वैभव चाचरा(प्रिंसिपल कंसलटेंट-छाती रोग), डॉ प्रत्युष सिंघल(कंसलटेंट-पेट एव लीवर रोग) द्वारा निशुल्क परामर्श दिया एव सभी डॉक्टरों ने उपस्थित व्यक्तियों को अपने विभाग से सम्बंधित बीमारियों से बचने एव वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। रैंडम ब्लड शुगर, ई सी जी,यूरिक एसिड/कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, पी एफ टी, फाइब्रोस्कैन टेस्ट भी निशुल्क करवाए गए। लगभग 250 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण एव टेस्ट करवाए गए।शाखा संरक्षक श्री संदीप जैन जी ने कहा शाखा इस तरह के मेडिकल कैम्प करती रहती हैं जिससे सभी वर्गों के लोगो को लाभ मिलता है एव सभी महंगी जांच भी निशुल्क करवाई है। शाखा अध्यक्ष श्री पंकज बंसल जी ने कहा “स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत” की परिकल्पना को साकार करने के लिए मेडिकल हेल्थ कैंप एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम चेयरमैन सी ए मनीष बंसल मनोज तायल रहे।
मैक्स हॉस्पिटल से उपस्थित श्री राहुल जैन एव श्री हिमांशु जी द्वारा विशेष सहयोग किया। शाखा संरक्षक विनोद संगल एव श्री संदीप जैन (प्रान्तीय वित्त सचिव) का विशेष सहयोग मिला। हमारी शाखा के लगभग 50 सदस्यो ने विशेष रूप से सहयोग दिया।सभी सदस्यों का विशेष आभार, एव धन्यवाद जिनके सहयोग एव प्यार से कैम्प सम्पन्न हुआ।
