मुजफ्फरनगर। सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर बोलते हुए मुजफ्फरनगर जिले के भाजपा नेताओं पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सरकार के लोग ही जिले में 27 रुपये क्विंटल की राख से फर्जी खाद बनाकर इफको, कृभको और आइपीएल को पोटाश के नाम पर सप्लाई कर रहे हैं। पांच एकड़ जमीन वाला व्यक्ति पांच हजार करोड़ का मालिक बन गया है, कारखानों पर कुछ लोग कब्जा जमा रहे हैं, इन सब पर जांच होनी चाहिए।
सांसद ने कहा कि केंद्रीय बजट देश की जनता के साथ बड़ा खिलवाड़ है, भाजपा धोखा देकर सत्ता में आई और लाठी लेकर सत्ता में बैठी है। आम आदमी के हित की बात कहीं नहीं है। कृषि यंत्रों से जीएसटी हटाने की उम्मीद थी, कीटनाशक और ऊर्वरक पर सब्सिडी बढ़नी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। एमएसपी को लेकर किसान आंदोलनरत है, लेकिन सरकार को इनकी कोई चिंता नहीं है। आंदोलन करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
