मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी मंडी समिति बिजली पर स्थापित पावर ट्रांसफार्मर नंबर 1 पर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण मंडी समिति बिजली घर के सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे जिसमें क्षेत्र स्टेट बैंक कॉलोनी, नई मंडी, भरतीय कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, जैन मिलन विहार, कंबल वाला बाग, गांधी नगर, कूकड़ा, अलमासपुर आदि, की विद्युत आपूर्ति दिनांक 10/2/2025 को समय 10:00 बजे से 16.00 बजे तक बाधित रहेगी। वैकल्पिक व्यवस्था के अनुसार फीडरो पर कुछ समय के लिए सप्लाई दी जा सकती है।

Author: Taja Report
Post Views: 380