मुजफ्फरनगर । जनपद के गाँव दूधली के आर्य समाज विद्यालय में पहुंची बीजेपी नेत्री व समाजसेवी मूलचंद परिवार की बहु ममता अग्रवाल ने विद्यालय की मरम्मत के कार्यों का निरीक्षण किया। ममता अग्रवाल ने बताया कि हम जल्दी ही स्कूल ठीक कराकर वहाँ नए एडमिशन की प्रक्रिया को प्रारंभ करेंगे।ये सब कार्य गाँव व समाज के सहयोग से हो रहा है।आशा है हम *Khushi har pal NGO* गाँव के बच्चों के लिए कुछ अच्छा कार्य कर सकेंगे,गांव दुधली पहुंचने पर ग्रामवासियों ने ममता अग्रवाल का स्वागत किया।

Author: Taja Report
Post Views: 85