मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के क्रम में सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण अभियान के अन्तर्गत तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुकल्लमपुरा, तहसील जानसठ, जनपद मुजफ्फरनगर में खसरा संख्या 618 तालाब भूमि की पैमाईश की गयी। पैमाईश के उपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया कि आशियाना नामक कॉलोनी में तालाब, रास्ता व कल्लर की 2.5 बीघा जमीन पर भराव कर प्लॉटिंग में शामिल कर लिया गया था। जिसे आज सुबोध कुमार उप जिलाधिकारी जानसठ, सतीशचन्द बघेल, तहसीलदार जानसठ, अजय सिंह, नायब तहसीलदार जानसठ, संजीव शर्मा, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक मीरापुर एवं ओमबीर, क्षेत्रीय लेखपाल मीरापुर द्वारा मौके पर उपस्थित होकर कब्जामुक्त कराया गया तथा जेसीबी के माध्यम से तालाब की खुदाई प्रारम्भ करायी गयी। साथ ही एक अन्य प्लॉटिंग खसरा संख्या 845 महामाई देवी स्थान को भी अवैध प्लॉटिंग में शमिल कर लिया गया था। उक्त स्थान को भी कब्जामुक्त कराया गया। श्री सुबोध कमार, उप जिलाधिकारी जानसठ द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया गया कि सरकारी भूमि को अतिकमित/विरूपित करने वाले भूमाफियाओं के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराये। विगत में भी इस तरह का अभियान चलाकर कस्बा मीरापुर की सरकारी सम्पत्तियों को कब्जामुक्त कराया गया है।
उपरोक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत समस्त सरकारी जमीनों को चिन्हित कराया जा रहा है। ताकि उन्हे अतिक्रमण मुक्त कराकर भूमाफिया के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा सके।
