नई दिल्ली। IGI एयरपोर्ट के कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बुधवार को फ्लाइट AI-138 के ज़रिए मिलान से आने वाले कश्मीर के दो पुरुष यात्रियों को रोका और यात्रियों की व्यक्तिगत तलाशी में 10.092 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।
बरामद सोने की कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपये बताई गई है। यात्रियों को कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है

Author: Taja Report
Post Views: 236