मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर अति संवेदनशील एवं विद्युत चोरी बाहुल्य क्षेत्र सूजडू के जहांगीर पट्टी व खालसा पट्टी में एसडीओ अतुल कुमार जेई पवन कुमार जेई नितिन अरोड़ा जेई जेई माहौर सिंह एवम अन्य कर्मचारियों की की मदद से विद्युत चोरी रोको अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 70 व्यक्तियों के यहां चेकिंग की गई जिसमें से 15 व्यक्ति विद्युत चोरी करते पाए गए तथा 5 संयोजन बकाया पर कटे होने के बावजूद चलते पाए गए इन सभी के विरुद्ध धारा 135 एवं 138 भी में एफआर करेगी है साथ ही 38 उपभोक्ताओं के विद्युत भार बढ़ाए गए तथा 7 उपभोक्ताओं के सही विद्या में परिवर्तित की गई। आज विधुत विभाग द्वारा सवेरे सवेरे हुए चेकिंग अभियान से आसपास के लोंगो में हड़कंप मंचा रहा । अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया की विद्युत चोरी रोकने हेतु इस तरह की कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।

Author: Taja Report
Post Views: 285