मुजफ्फरनगर। मुलायम सिंह यादव सरकार के दौरान हुए चर्चित रामपुर तिराहाकांड से जुड़े दो मामलों सरकार बनाम एसपी मिश्रा और सरकार बनाम ब्रजकिशोर मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई। सरकार बनाम एसपी मिश्रा मामले में बचाव पक्ष के गवाह ने कोर्ट में सीबीआई ने जिरह की । वहीं सरकार बनाम ब्रजकिशोर मामले में सीबीआई ने अपनी बहस की। कोर्ट ने दोनों मामलों में सुनवाई के लिए 14 फरवरी की तिथि नियत की है। एक अक्टूबर 1994 की रात पृथक राज्य की मांग के लिए दिल्ली जा रहे उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को पुलिस ने रामपुर तिराहे पर रोक लिया था। आरोप है कि पुलिस की तरफ से की फायरिंग में सात आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी और महिलाओं से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले भी सामने आए थे। इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई की तरफ से सात मुकदमे दर्ज कराए गए थे।
उत्तराखंड सघर्ष समिति के अधिवक्ता अनुराग वर्मा व रजनीश चौहान ने बताया कि गुरुवार को सरकार बनाम एसपी मिश्रा मामले में खतौली थाने में तैनात तत्कालीन हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह कोर्ट में पेश हुए।
