मुजफ्फरनगर । रेशू विहार फाटक से वसुंधरा तक पानी की निकासी को लेकर सीवर लाइन बिछाने की कार्यवाही की जाएगी।
परिक्रमा मार्ग पर फाटक से श्री राम कॉलेज होते हुए वसुंधरा तक पानी की निकासी के लिए सीवर लाइन को बिछाने के लिए जल निगम और नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वसुंधरा के मालिक अमित चौधरी के साथ निरीक्षण किया। अमित चौधरी ने पानी की निकासी न होने पर श्री राम कॉलेज के सामने से वसुंधरा रेसीडेंसी तक पानी का भराव और सड़क की खास्ता हालत को दिखाया । जिस पर अधिकारियों ने जल्द ही सीवर लाइन बिछाने का आश्वासन दिया।

Author: Taja Report
Post Views: 156