मुजफ्फरनगर। दो स्थानों पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। हादसों से दोनों क परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मॉडल टाऊन कालोनी के पीछे एक युवक सुबह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त मनोज कुमार निवासी गांव सौफीपुर थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ के रुप में हुई। वह बुधवार को अपने घर से लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। दूसरा हादसा दोपहर के समय संधावली अंडर पास के पास हुआ। ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक शौकीन निवासी साझंक थाना शाहपुर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Author: Taja Report
Post Views: 211