नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कहीं धीमा है तो कहीं पूरा उत्साह नजर आ रहा है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पात्र मतदाता आज एक ही चरण में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत तमाम प्रमुख लोगों ने मतदान किया। अपना वोट डालने के बाद भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “यह आज दिल्ली में लोकतंत्र का त्योहार है और मैं राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें ताकि दिल्ली विकसित हो सके।” विकसित देश की राजधानी, आप देखिएगा, आठ फरवरी को कमल ही खिलेगा…
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपना वोट डालने के बाद निर्माण भवन से निकल गये।
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया भी यहीं मतदान किया।
दिल्ली चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की है।
